कोरेंटाईन सेंटर पर प्रभारी अधिकारी एवं प्रभारी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति

आगर-मालवा-भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिसके परिपालन में कोरोना वायरस हेतु कलेक्टर  संजय कुमार ने आगर शहर में बनाए गए कोरेंटाईन सेंटर पर प्रभारी अधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। 
  जारी आदेशानुसार कोरेंटाईन सेंटर सीनियर बालिका छात्रावास काॅलेज परिसर 02, सीनियर बालिका छात्रावास काॅलेज परिसर 03 एवं महाविद्यालीयन बालिका छात्रावास काॅलेज परिसर आगर तीनों के केन्द्रों के प्रभारी डीपीओ महिला बाल विकास विभाग निशी सिंह (मोबा. 9827350147) एवं प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डाॅ डीएस परमार (9425935237) को बनाया गया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया