कोरोना संदिग्ध की उपचार के दौरान इंदौर में मौत
आगर मालवा-कोराना संदिग्ध आगर निवासी किराना व्यवसायी की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई।जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है।
ज्ञात रहे कि गत दिनों सांस लेने में तकलीफ व ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण संदिग्ध मुजीब मुल्तानी 45 व उनकी 18 वर्षीय बेटी को उपचार हेतु इंदौर रेफर किया गया था।संदिग्ध की जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।बताया जा रहा है कि उन्हें दिल की बीमारी और मधुमेह रोग था।