कोरोना वायरस: आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दल का गठन

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने कोविड-19 वायरस के दृृष्टिगत भारत शासन एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार जिले में  एरिया कन्टेंमेंण्ट, कोरेन्टाईन एवं अन्य व्यवस्थाएं करने हेतु दल का गठन किया गया है। दल समय-समय पर आवश्यकतानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
जारी आदेशानुसार दल में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय, सहायक नोडल अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डाॅ. सुनील चैहान एवं सहायक के रूप में कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय श्रीवास्तव को रखा गया है।  


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार