कोटा अध्ययन हेतु गए 07 छात्रों की जिले में वापसी: 8 अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं ने भी किया प्रदेश की सीमा में प्रवेष 

आगर-मालवा- राजस्थान राज्य के कोटा शहर में रहकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को प्रदेश में वापस लाने के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के निर्देशानुसार आगर जिले के 07 छात्रों ने बुधवार को मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा चवली बार्डर से जिले में प्रवेश किया। आगर जिले के छात्रों के साथ अन्य 8 जिलों के 146 छात्र ने भी राजस्थान की सीमा से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश किया है। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को जारी किए।
एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि आगर सहित शाजापुर, उज्जैन, इन्दौर, खरगौन, खण्डवा, बुराहानपुर, देवास एवं बड़वानी जिलों के छात्रों ने 9 बसों से जिले में प्रवेश किया है। जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिले में छात्रों के लिये भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी के माध्यम से छात्रों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। छात्रों को उनके मोबाईल पर सार्थक एप्प डाउनलोड कराया जा रहा है। जिससे उनकी लोकेशन का पता रहे तथा वे होम कोरेन्टाईन में रहे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम