लाॅकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी दुकानें खोलने पर,टायर,बिल्डिंग मटेरियल सहित एसडीएम ने छः दुकाने सील की
आगर मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिले को 14 अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन किया गया कलेक्टर संजय कुमार ने उक्त अवधि के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर रोजमर्रा के जरूरी सामग्री की दुकानों को एक निश्चित्त समय के लिए खुला रखा गया है। शेष सभी दुकानों को पूरीे समय बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है।
शुक्रवार को आगर में प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद भी आगर में पटेल टायर इंदौर कोटा रोड, जे.के.टायर बस स्टैंड, दर्शन गारमेंट्स हॉस्पिटल चैराहा, फलौदी ऑटोमोबाइल बस स्टेशन रोड, बिल्डिंग मटेरियल दुकान बडौद रोड़ चैराहा-अखिलेश कुमार मदनलाल जैन तथा नाना बाजार स्थित एक सायकल दुकान खुली पाए जाने पर कलेक्टर की मौजूदगी में एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे ने मौके पर उक्त 6 दुकानों को सील कर, दुकानदारों के विरूद्ध शासकीय आदेश के उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है।