राजस्थान सीमा से लगे गाँव में रास्तों को खोदकर व स्टॉपर लगाकर आवाजाही बंद

आगर मालवा-कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने राज्य एवं जिले की सीमा सील कर दी गई है ऐसे में कोई भी व्यक्ति गावों के कच्चे पगडंडी रास्तों के माध्यम से जिले में प्रवेश ना कर सके। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सीमावर्ती गावों के कच्चे रास्तों को सील कर दिए हैं। आज शनिवार को सोयत कि राजस्थान सीमा से लगे गाँव अमरकोट, खिमापुरा, जीवपुरा , देहरिया, करकड़िया, निशानिया, सल्याखेड़ी, डोंगरगांव, पिपल्याखेड़ा, बराई में सीमावर्ती रोडों व पगडंडियों रास्तों को खोदकर व स्टॉपर लगाकर आवाजाही बंद की गई।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा