सभी शासकीय सेवकों के अप्रैल 2020 से कटौत्री की जाकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी

आगर-मालवा-प्रदेश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में  प्रदेश में अई गंभीर आपदा से मजबूती से निपटने हेतु प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा उनके वेतन की कटौती की जाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने का अनुरोध किया गया है। इसी अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शासकीय सेवकों को माह अप्रैल के वेतन से (जो कि मई माह में देय होगा) एक दिन के मूल वेतन की कटौती की जाए। यदि कोई शासकीय सेवक इससे अधिक या कम राशि की कटौती अथवा असहमति व्यक्त कराना चाहता है तो तद्नुसार संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को लिखित में अवगत करा सकता है। 
संचालक बजट मध्यप्रदेश शासन विता विभाग ने शासन के समस्त विभाग, अध्यक्ष, राजस्व मंडल मध्यप्रदेश ग्वालियर, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त जिला अध्यक्ष को पत्र जारी कर उपरोक्तानुसार राशि कटौत्रा करते हुए राशि मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु निर्धारित भारतीय स्टेट बैंक वल्लभ भवन भोपाल खाता क्रमांक 10078152483 आईएसएससी 0001056 में जमा किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। 


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा