सब्जी विक्रेताओं को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के दिये सुझाव
आगर-मालवा-उप संचालक उद्यानिकी अंतरसिंह कन्नौजी द्वारा नलखेड़ा एवं आगर में सब्जी एवं फल विक्रेताओं को कोरोना बीमारियों से बचने एवं सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने हेतु सुझाव दिए गए। सब्जी फुटकर विक्रेताओं से संपर्क कर समय-समय पर सब्जी उपभोक्ता को मिलने हेतु सलाह दी गई। फुटकर विक्रेताओं से सब्जी कहां से लाने आदि की बारे में जानकारी ली गई। विक्रेताओं ने बताया कि खेतो से सुबह स्थानीय स्तर से ताजी सब्जियों को तोड़कर क्षेत्र में सड़क किनारे या खेतों पर की हाथ ठेलो पर भेजी जा रही है। जिन क्रेताओं के फोन आ रहे है उनके घर तक ताजी सब्जियां पहुंच रही है। प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन किया जा रहा हैं। सब्जी फल उपलब्ध कराने में कोई समस्या नहीं आ रही है।
उप संचालक कन्नौजी द्वारा गेहूं उपार्जन में लगी ड्यूटी का भी सतत केन्द्रों का निरीक्षण समय-समय पर किया जा रहा हैं। कन्नौजी द्वारा नलखेड़ा में छह केंद्र देखे जा रहे है। जिनमें नलखेड़ा, पानखेडी, बड़ागांव, सेमल खेड़ी, सुईगांव, दमदम केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन में किसानों तथा वहां की लेबर को साथ ही नोडल अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए बार-बार अवगत कराया जा रहा है। कोरोना वायरस बीमारी के उपाय का सतत पालन करें।