समजसेवी सुरेश बैरागी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार व प्रधानमंत्री एवं जिला स्तरीय राहत कोष में 51-51 सौ का अंशदान दिया
आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु टोटल लाॅकडाउन में गरीब, निराश्रित, दिहाड़ी मजदूरों को कोई परेशानी न हो और उन्हें भोजन एवं राशन सामग्री मिलती रहे है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा खोले गए राहत कोष में जिले के नागरिकों द्वारा अपनी ओर से अंशदान दिया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। जिले के दानदाताओं द्वारा आगे आकर प्रशासन का सहयोग कर गरीब परिवारों की मदद की जा रही है।
शनिवार को आगर निवासी समाजसेवी सुरेश बैरागी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपए की राशि , प्रधानमंत्री राहत कोष तथा जिला स्तरीय राहत कोष में 5100-5100 रुपए की राशि भेंट की है। इसी तरह भाजपा जिला मंत्री रेखा गोरधनसिंह यादव द्वारा जिला स्तरीय राहत कोष में 5100 रुपए का अंशदान दिया गया। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा उक्त दोनों दानदाताओं के सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।