सर्विलेंस टीम द्वारा किए गए सर्वे की सूची प्रतिदिन 4 बजे तक उपलब्ध कराएं  अपर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

आगर-मालवा-अपर कलेक्टर एनएस राजावत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई। अपर कलेक्टर ने सर्वे टीमों से प्राप्त शहरी, ग्रामीण की सूची मे चिन्हित सर्दी, खासी के मरीजों के बारे में बीएमओ से जानकारी ली गई। सभी बीएमओ द्वारा बताया गया है कि उक्त चिन्हित सभी मरीज सामान्य सर्दी,खासी, बुखार के लक्षण है। उनका मौके पर उपचार कर आवश्यक दवाईया दी गई है तथा होम आइसोलेशन में रखा गया है। हाई रिस्क मरीजों के सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई है।
एडीएम कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार, जिला मीडिया अधिकारी  आर सी इरवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर राजीव बरसेना, डॉ विजय यादव, डॉ विवेक पुलैया, एवं जिले के सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर उपस्थित रहे। 
अपर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्विलेंस रिपोर्ट प्रतिदिन नगरीय क्षेत्र की सीडीपीओ एवं ग्रामीण क्षेत्र की रिपोर्ट सीईओ जनपद द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को प्रस्तुत की जाए। बीएमओ द्वारा उक्त रिपोर्ट सर्विलेंस नोडल अधिकारी प्रस्तुत करें, जो सीएमएचओ के द्वारा प्रतिदिन सायं 04 बजे तक रिपोर्ट कार्यालय अपर कलेक्टर में प्रस्तुत की जाए। अपर कलेक्टर ने सर्विलेंस टीम द्वारा सर्वे उपरांत सर्वे सूची अनुसार विधिवत रूप से परीक्षण करने की जवाबदारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सौंपी गई। उन्होंनेने निर्देश दिए कि सर्विलेंस टीम द्वारा सर्वे के दौरान परिवार के मुखिया के नाम एवं मोबाइल नंबर फॉर्म अंकित करें। साथ ही परिवार में सर्दी, खासी, बुखार के रोगी मिलने पर हाई रिस्क मरीजों को चिन्हित कर उनका परीक्षण किया जाए। सामान्य मरीजों का आवश्यक दवाईयां देकर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा जाए। सर्वे के दौरान टीम द्वारा घरों पर मार्किंग एवं दिनांक डाली जाएगी।  सर्वे टीम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क, ग्लब्ज एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें। सर्वे दौरान किसी भी वस्तु को न छुएं, बार-बार हाथों को सैनिटाइजर करते रहे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा