तोल कांटे के पूजन के साथ शुरू हुई ख़रीदी
आगर मालवा-गेहूं उपार्जन केंद्र नरवल द्वारा आगर सिधांचल वेयर हाउस पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू की गई।इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वर्गीय मनोहर ऊँटवाल के पुत्र मनोज(बंटी)ऊँटवाल द्वारा तोल काटे का पूजन कर किसानो को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव खरीदी प्रभारी संतोष यादव,लिपिक संजय कुमार,दिलीप यादव,गोपाल विश्वकर्मा, गोपाल यादव उपस्थित थे