विधायक राणा विक्रमसिंह ने की क्षेत्रवासीयो से सहयोग की अपील , किसान दान देने पहुंचे

सुसनेर।कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लाकडाउन में  जरुरतमंदों लोगों को सहयोग हेतू सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के किसान बंधु, कर्तव्यनिषठ नागरिक व समाजिक कार्यकर्ताओ से अनाज दान करने की अपील सोशल मीडिया के जरिए की।


 
विधायक राणा के अनुरोध पर शनिवार को राणा हाउस पर अर्जुनसिंह  गोपालापुरा  11 क्विंटल, विक्रम जाट 5 क्विंटल, हेमराज जाट  5 क्विंटल, गजेन्द्र यादव 2 क्विंटल, संजय जाट 2 क्विंटल, राणा विश्वराज सिंह 1 क्विंटल गेहूं का अंशदान देने राणा हाउस पहुंचे।जिनका विधायक राणा ने स्वागत कर धन्यवाद दिया।साथ ही विधायक राणा ने कहा कि मदद के हाथ संकल्प के साथ अभियान की शुरुवात करते हुए मैनें 5 क्विंटल गेहूं का अंशदान किया। मैं सभी किसान भाइयों से आग्रह करता हूँ कि गेहूं एवं चना दान में अपनी भागीदारी अपनाए व अपना कर्तव्य निभाऐ।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा