महावीर सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट वितरित
आगर मालवा-महावीर सेवा समिति द्वारा प्रत्येक माह की अमावस्या को निःशक्त जनो को भोजन वितरण का कार्य लगातार 2 वर्षों से किया जा रहा है।
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के पूरे 46 दिनों से समिति द्वारा भोजन के 500 पैकेट प्रतिदिन वितरण किये जा रहे है।यह कार्य निरंतर जारी है।समिति के सदस्यों को फोन पर सूचना मिलने पर तुरंत आवश्यक लोगो को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।गुरुवार को वैशाखी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महावीर सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट को देखते हुए नगर के असहाय गरीबजन तथा निःशक्त जनो को भोजन वितरण किया गया।समिति द्वारा मुखबधित जानवरो का भी ध्यान रखते हुए गौमाता तथा श्वान को 1000 रोटियाँ व 1 क्विंटल चापड़,पक्षियों को 10 किलो अनाज के दाने खिलाये गए।
इस पुनीत कार्य के लाभार्थी नगर के राजेश पिता कैलाश चंद्र जी खंडेलवाल छावनी वाले रहे।समिति द्वारा इस पुण्य कार्य का लाभ लेने वाले खण्डेलवाल परिवार का आभार भी व्यक्त किया गया।यह जानकारी समिति के राकेश जैन भानेज द्वारा दी गई।