सीईओ जिपं ने ग्राम पंचायत रामपुर भुण्डवास की संरचनाओं का निरीक्षण किया
आगर-मालवा-मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ ने गत दिवस जिले में बाढ एवं अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र की संरचनाओं में क्षति के आंकलन हेतु जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत रामपुर भुण्ड़वास में संरचनाओं का निरीक्षण किया गया। श्रीमती जोसेफ ने निरीक्षण के दौरान मौक पर उपस्थित सहायक यंत्री, जनपद पंचायत, उपयंत्री, ग्राम प्रधान, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को संरचनाओं के सुधार हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी संरचनाओं में संभावित हानि का आंकलन एवं मौके पर कार्य हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत आगर भी मौजूद रहे।