श्रावन मास में मंदिरों में आने वाले श्रृद्धालुओं को बिना मास्क के प्रवेध न दे:कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों की बैठक में दिए निर्देश
शब्द संचार न्यूज,आगर-मालवा-कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सोमवार को एसडीएम एवं तहीसलदारों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जिले के सभी शिव मंदिरों में श्रावन मास में आने वाले श्रृद्धलुओं से कोविड-19 बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देंशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
मंदिर परिसरों में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाई जाए तथा आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से चेहरा ढंकने के लिए मास्क का उपयोग करवाएं। बिना मास्क के किसी को मंदिर में प्रवेश न दिया जाए। मास्क एवं शारीरिक दूरी का पालन करवाने हेतु मदिरों में पुलिस बल एवं चौकीदारों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिरों में केवल मुख्य पूजारी ही पूजन संबंधी कार्य करें, इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को गर्भगृह में प्रवेश न दिया जाए। मंदिरों में दर्शन की जो व्यवस्था बनाई गई है, उसका पालन सभी से करवाया जाए। सभी तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मंदिरों में कोविड-19 के दृष्टिगत व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर लम्बित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए।
बैठक में एसडीएम शमहेन्द्र सिंह कवचे, एसएलआर राजेश सरवटे सहित समस्त तहसीलदार मौजूद रहे।