नगरीय निकायों के निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति

आगर-मालवा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिले के अनुभाग आगर-बड़ौद को 10 एवं अनुभाग सुसनेर-नलखेड़ा को 08 सेक्टर क्षेत्रों में विभाजित कर सेक्टर अधिकारियों को नियुक्ति कर दी गई है। जारी आदेशानुसार के अनुभाग आगर-बड़ौद के सेक्टर क्रमांक-01 के लिए पीएमजीएसवाय के केएल कछावा, सेक्टर-02 के लिए एसडीओ पीआईयू मायाराम पाटीदार, सेक्टर-03 के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आगर मनोज भास्कर, सेक्टर-04 के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि केआर सालमी, सेक्टर-05 के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी आगर डॉ. उमेश जैन, सेक्टर-06 के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द महाजन, सेक्टर-07 के लिए सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दिनेश करमरकर, सेक्टर-08 के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग इरफान अंसारी, सेक्टर-09 के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग मनीषा वर्मा एवं सेक्टर-10 के लिए प्रबंधक एमपीएग्रा ओपी विजयवर्गीय को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। अनुभाग सुसनेर-नलखेड़ा के सेक्टर क्रमांक-01 के लिए एसडीओ जल संसाधन सुसनेर मुकेश मीणा, सेक्टर-02 के लिए एसडीओ आरईएस केसी भारती, सेक्टर-03 के लिए पशु चिकित्सा सालरिया डॉ. आर एम खरे, सेक्टर-04 के लिए उप संचालक पशुपालन डॉ. एसव्ही कोसरवाल, सेक्टर-05 के लिए सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा केएस चौहान, सेक्टर-06 के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दिलीप डोंगरे, सेक्टर-07 के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास नलखेड़ा अनुप कुमार, सेक्टर -08 के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग अंकित जामौद को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही 13 अधिकारियां को रिजर्व में रखा गया है।

Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा