दिन भर होती रही बूंदाबांदी, सर्द हुवा मौसम
आगर मालवा-गुरुवार शाम से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया।सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी का क्रम जारी है।मौसम सर्द होने लोगो घरों में ही दुबके रहे। शाम को अलाव भी जल उठे।संभवतः सर्दी के इस सीजन में सबसे तेज ठंड शुक्रवार को ही महसूस की गई। जरूरी कामकाज निपटाने के लिए लोगो को रेनकोट का सहारा भी लेना पड़ा।