लक्ष्य के विरुद्ध तब तक काम करे जब तक कि हर पात्र महिला को लाभ नहीं मिल जाएं- प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया:प्रभारी मंत्री ने लाडली बहना योजना के आवेदन भरने में जिला प्रदेश में 5वें स्थान पर होने पर की सराहना:जल जीवन मिशन के सभी कार्य तीव्र गति से पूर्ण करें:प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश






        आगर-मालवा, 05 अप्रैल/मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए है, जिले के सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भरें जाए, लक्ष्य के विरुद्ध तब तक काम करे, जब तक की हर पात्र महिला को लाभ नहीं मिल जाएं, यह निर्देश मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को आगर-मालवा जिले के भ्रमण के दौरान संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।

        प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की जानकारी ली तथा लाडली बहना योजना के आवेदन पंजीयन करने में जिला प्रदेश में 5 वें स्थान पर होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं कलेक्टर सहित पूरी टीम की सराहना की।

   


  बैठक में कलेक्टर  कैलाश वानखेड़े ने लाडली बहना योजना में जिले की प्रगति एवं नवाचार की जानकारी देते हुए बताया कि प्रसूति सहायता योजना के लिए जिले में समन्वय टीम द्वारा नई समग्र आईडी बनवाने, संशोधन एवं आधार अपडेशन का कार्य नवम्बर माह से ही शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से लाडली बहना योजना का फार्म भरने में आसानी हुई। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी आसानी से घर बैठे हासिल करने के लिए वाट्सअप हेल्पलाईन नम्बर 97706-14194 जारी किया गया है। उक्त नम्बर से समग्र आई डी बनाने, आधार से लिंक करने,आधार से लिंक मोबाइल आदि जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस नंबर से प्राप्त लिंक के आधार पर महिलाएं अपने घर बैठकर समग्र आई डी बनाने से लेकर आवेदन के लिए आवश्यक अभिलेख के बनाने की प्रक्रिया से परिचित हो सकती है। 

   प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निर्देश दिए कि सेक्टर समन्वय अधिकारी के माध्यम से लाडली बहना योजना के आवेदन की मानिटरिंग का काम और अच्छे से हो पाये, इसके लिए नोडल अधिकारियों एवं समन्वय अधिकारी की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने वाटसअप हेल्पलाईन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और जनप्रतिनिधियों को भी नम्बर की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि लाडली बहना के आवेदन भरने का कार्य निर्धारित समयावधि से पहले पूर्ण हो सकें। 

        प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य तीव्र गति से पूर्ण किए जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों का भौतिक सत्यापन पीएचई एवं अन्य विभागों के माध्यम से करवाएं जाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने वर्तमान में जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की कार्य योजना बना लें, पेयजल सभी को उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जिले के गांवों का भ्रमण कर सिंचाई के साधन से वंचित गांवो की सूची बनाकर सिंचाई की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार कर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में खुले बोरवेल एवं खतरनाक बावड़ी का सर्वे कर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करें। बैठक में विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, पूर्व विधायक गोपाल परमार, श्रीमती रेखा रत्नाकर, लालजीराम मालवीय, सांसद प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, दिलीप सकलेचा, गोविंद सिंह बरखेड़ी, दिनेश परमार, करणसिंह यादव आदि जनप्रतिनिधिगण तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कौरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएस रणदा,  जिला योजना अधिकारी मालवीय, सभी जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

फसल नुकसानी के सर्वे से कोई प्रभावित किसान छूटे नहीं

प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत दिनों असमय हुई बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसल नुकसानी हुई है, उनकी फसल नुकसानी का सर्वे करें। सर्वे से कोई प्रभावित किसान छूटे नहीं। 

सीएम राईज स्कूलां का निर्माण समय पर हों

  प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में सीएम राईज स्कूलों के भवन निर्माण कार्यां की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि स्कूलों को निर्माण समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की तथा स्वीकृत आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान योजना की  समीक्षा के दौरान जिले में हुए काम की सराहना की एव कलेक्टर सहित पूरी टीम की प्रशंसा की। 

कलेक्टर ने हर घर सुरजना अभियान की दी जानकारी 

  कलेक्टर श्री वानखेड़े ने जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने हेतु जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौधारोपण हेतु हर घर आंगन सुरजना अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें सभी शासकीय कार्यालय परिसर, सार्वजनिक स्थल, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं हर घर आंगन में सुरजना के पौधों लगाएं जा रहे है। 

  

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार