Posts

Showing posts from August, 2025

कल गणेश चतुर्थी पर सामान्य अवकाश घोषित

Image
आगर-मालवा(शब्द संचार न्यूज़ आगर)राज्य शासन द्वारा गणेश चतुर्थी पर कल 27 अगस्त, 2025 का सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया है।  जारी आदेशानुसार मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग की समसंख्यक अधिसूचना 21 दिसम्बर 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए, बुधवार 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर पूर्व घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया। 

नेशनल हाईवे पर ट्रकों में आमने-सामने ज़बरदस्त भिड़ंत:तीन घायल

Image
  आगर मालवा ( शब्द संचार न्यूज़ ) शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सुसनेर मार्ग पर ग्राम चामड़दा के नजदीक दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।भिड़ंत कितने जबरजस्त थी इसका अंदाजा  दोनों वाहनों के उड़े हुए परखच्चे देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में तीन लोग घायल हुवे है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक ट्रक का चालक काफी देर तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसा  नेशनल हाईवे पर ग्राम चामडदा के नजदीक हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने भीड़ गए।  वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे में एक ट्रक  सवार यूसुफ खान (29) नफीस खान (28) घायल हो गए।जबकि दूसरे ट्रक का चालक महावीर (50) को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। हादसे के बाद मौके पर मार्ग के दोनों ओर  वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच का यातायात को सुचारू किया।

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

Image
  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के आखिरी सोमवार, 04 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी नगर में निकाली जायेगी जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे। शाही सवारी इंतजाम और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त दिनांक को आगर नगर से आवागमन हेतु व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी। मंदिर परिसर में प्रवेश व्यवस्था   बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जायेगा। श्रद्धालुओं अपने दो पहिया वाहन नयी पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे, चार पहिया एवं बडे वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा।बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार, एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से आटो का उपयोग कर सकेंगे।मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे, उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खडा करने में करेंगे । पंचायत भवन (ऊपर पहाडी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हेलीपेड पर बनी पार्किंग पर खडा करेंगे...