नेशनल हाईवे पर ट्रकों में आमने-सामने ज़बरदस्त भिड़ंत:तीन घायल

 

आगर मालवा(शब्द संचार न्यूज़) शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सुसनेर मार्ग पर ग्राम चामड़दा के नजदीक दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।भिड़ंत कितने जबरजस्त थी इसका अंदाजा  दोनों वाहनों के उड़े हुए परखच्चे देखकर लगाया जा सकता है। हादसे में तीन लोग घायल हुवे है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक ट्रक का चालक काफी देर तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसा  नेशनल हाईवे पर ग्राम चामडदा के नजदीक हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने भीड़ गए।  वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे में एक ट्रक  सवार यूसुफ खान (29) नफीस खान (28) घायल हो गए।जबकि दूसरे ट्रक का चालक महावीर (50) को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। हादसे के बाद मौके पर मार्ग के दोनों ओर  वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच का यातायात को सुचारू किया।

Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास