शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के आखिरी सोमवार, 04 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी नगर में निकाली जायेगी जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे। शाही सवारी इंतजाम और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त दिनांक को आगर नगर से आवागमन हेतु व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी। मंदिर परिसर में प्रवेश व्यवस्था बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जायेगा। श्रद्धालुओं अपने दो पहिया वाहन नयी पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे, चार पहिया एवं बडे वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा।बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार, एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से आटो का उपयोग कर सकेंगे।मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे, उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खडा करने में करेंगे । पंचायत भवन (ऊपर पहाडी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हेलीपेड पर बनी पार्किंग पर खडा करेंगे...