शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

 


प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के आखिरी सोमवार, 04 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी नगर में निकाली जायेगी जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे। शाही सवारी इंतजाम और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त दिनांक को आगर नगर से आवागमन हेतु व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।


मंदिर परिसर में प्रवेश व्यवस्था 

 बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जायेगा। श्रद्धालुओं अपने दो पहिया वाहन नयी पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे, चार पहिया एवं बडे वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा।बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार, एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से आटो का उपयोग कर सकेंगे।मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे, उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खडा करने में करेंगे । पंचायत भवन (ऊपर पहाडी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हेलीपेड पर बनी पार्किंग पर खडा करेंगे।

पार्किंग स्थल में प्रवेश व्यवस्था 

   सुसनेर की ओर से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे से पाटीदार होस्टल या जेल के पास टर्निंग से प्रवेश कर सकते है ।आगर की ओर से आने वाले वाहन जेल रोड, औद्योगिक क्षेत्र रोड 1/2 व जेल के पास टर्निंग से प्रवेश कर सकते है।

पार्किंग व्यवस्था :-


 मंदिर परिसर पर नेशनल हाई-वे पर पाटीदार हास्टल के पास समस्त प्रकार के वाहनों के लिए।  नवीन अजाक थाने के पास समस्त प्रकार के वाहनों के लिए  हेलीपेड पर पार्किंग (A) बाईक, पार्किंग (B)-कार व बाईक, पार्किंग (C) कार व बाईक, वेयर हाऊस-कार व बाईक के लिए। कसाई देहरिया मार्ग मेला ग्राउण्ड पर समस्त प्रकार के वाहनों के लिए।
शहर के प्रवेश स्थलों पर कानड रोड नेहरू पी. जी. कालेज पर, कलेक्ट्रेट पर पार्किंग होगी। उज्जैन रोड - सरस्वती शिशु मंदिर, कोतवाली थाना ग्राउंड पर,  शहर के मध्य- मांगलिक भवन नया न्यायालय परिसर में होगा।


डायवर्जन व स्टापेज व्यवस्था

   बड़े वाहनों का प्रवेश एक निश्चित समय बाद बंद रहेगा।  डायवर्जन पाइंट से डायवर्ट कराया जायेगा। सवारी प्रारंभ होने पर स्टापेज व बेरिकेटिंग पर समस्त प्रकार के वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है जिस हेतु डायवर्जन व स्टापेज व्यवस्था निम्नानुसार रहेगा।
(A) कोटा/सुसनेर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए, उज्जैन रोड पर डायवर्जन तनोडिया से पिपलोन मार्ग पर तथा उज्जैन रोड पर स्टापेज कृषि विज्ञान केन्द्र के पास टर्न पर होगा।
(B) उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बस स्टेण्ड के सामने सुसनेर रोड पर डायवर्जन- आमला से कानड मार्ग पर तथा सुसनेर रोड पर स्टॉपेज गुरुकृपा ढाबा के पास बैजनाथ में गेट के पास में होगा।
(C)कानड से आगर की ओर आने वाले वाहनों के लिए  डायवर्जन दुपाड़ा/पचलाना जोड़ से आमला की ओर तथा कानड रोड पर स्टापेज, सेमली जोड़ के पास, नेहरू पी.जी. कालेज के पास रहेगा।
(D) बडौद रोड से कोटा/कानड/आगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन झोंटा से बीजानगरी होते हुए नेशनल हाईवे पर तथा बडौद  रोड पर स्टापेज- पुलिस लाईन में होगा। 
(E) भ्याना रोड पर डायवर्जन एमपीईबी के पास से बस स्टेण्ड के लिए डायवर्ट किया जायेगा। 


वैकल्पिक मार्ग व्यवस्थ


(A) उज्जैन-कानड रूट के लिए-कानड रोड से बालाजी पेट्रोल पंप, झंडा चौक रोड(आरामशीन के पास से), अग्रवाल धर्मशाला के सामने जज साहब का बंगला नेशनल हाईवे रहेगा।
(B) उज्जैन कोटा रूट के लिए -बैजनाथ मेन गेट बरगद के पेड़ पास से घाटी चढ़ना, पंचायत भवन के सामने पंचायत भवन के सामने, हेलीपेड, जेल रोड, कानड़ रोड से बालाजी पेट्रोल पंप, झंडा चौक रोड (आरामशीन के पास से), अग्रवाल धर्मशाला के सामने, जज साहब का बगला, नेशनल हाईवे रहेगा।  उपरोक्त व्यवस्था एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे परिस्थितियों को देखकर कियान्वित किया जावेगा।


यह स्थान नो पार्किंग जोन


 छावनी नाका क्षेत्र/चौराहा नो व्हीकल जोन रहेगा, यहां वाहन खड़ा नहीं होने दिया जायेगा । वाहन खड़ा करने के लिए निकटस्थ पार्किंग (मांगलिक भवन) का उपयोग करना होगा । सभी श्रद्धालु बिना वाहन के सवारी में शामिल होंगे। सवारी के मार्ग पर कोई भी वाहन लेकर खड़ा रहना एवं पार्किंग करना निषिद्ध रहेगा ।


अन्य व्यवस्था 


 भंडारा आयोजन स्थल पुरानी धान मंडी में प्रवेश जयस्तंभ के गेट की ओर से रहेगा एवं निर्गम सब्जी मंडी के गेट की ओर से रहेगा। पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम आगर को 75876-22800 पर सूचित करें। सभी नागरिकों से निवेदन है कि पुलिस-प्रशासन का सहयोग करे ।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास