रामदास आठवले ने कहा कि शरद पवार भी NDA में शामिल हो जाएं। केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में आज एक काला धब्बा था। सब कुछ सुबह जल्दबाजी में किया गया। कहीं कुछ गड़बड़ है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वाइबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी और शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि पहले ईवीएम का खेल चल रहा था और अब यह नया खेल है। इसके बाद से मुझे नहीं लगता कि चुनावों की भी जरूरत है। कांग्रेस ने इस प्रेस कॉन्फेंस किनारा कर लिया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है।इससे पहले शनिवार सुबह महाराष्ट्र के सियासत में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है