8 को भारत बंद व 11 को संसद का घेराव

उज्जैन। जातिगत आरक्षण की समाप्ति एवं लोकसभा विधानसभा क्षेत्र आरक्षण के विरोध में रविंद्र जठेडी 17 नवम्बर से रामलीला मैदान दिल्ली में आमरण अनशन पर है। सपाक्स पार्टी मीडिया प्रभारी जे.आर. माहूरकर (एडवोकेट) ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने सांसदों से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा फिर भी केंद्रीय कैबिनेट ने 70 वर्षों के समान ही इस बार भी बिना कोई संशोधन के आरक्षण अवधि बढ़ाने का निर्णय ले लिया है, जो कि आरक्षित वर्ग के चुने हुए नेताओं को खुश करने का उपाय मात्र है, इससे न तो गरीब आरक्षित वर्ग को फायदा है और न ही देश की आम जनता को।
डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने में भी असफल रही है। निर्भया मामले में अभी सभी आरोपियों को फांसी नहीं हो पाई, यही कारण है कि ऐसे मामले लगातार हो रहे हैं।


समानता मोर्चा के समान विचारधारा के सभी सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने इसके विरोध में 8 दिसम्बर को भारत बंद और 11 दिसम्बर को संसद के घेराव का निर्णय लिया है। आपने जनता से अपील की है कि  8 दिसम्बर को स्वेच्छा से कारोबार बंद रख विरोध दर्ज कराए।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार