आंइस्टीन स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित,आर्यभट्ट हाउस विजेता


आगर मालवा-स्थानीय दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के आर्यभट्ट हाउस,प्रतिभा  हाउस,टीचर्स इलेवन ने सहभागिता की। क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आर्यभट्ट हाउस विजेता रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिभा हाउस ने 10ओवर में 54 रन बनाये।आर्यभट्ट  टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। प्रवीण यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया।इसी प्रकार विद्यालय में बैडमिंटन,शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।फाइनल मुकाबले मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे।उक्त प्रतियोगिता अर्जुन यादव,संजय भंसाली,शिला गवली,आयुषी सक्सेना ने संपन्न कराई जानकारी पवन शर्मा ने दी।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास