अंक ज्योतिष से जानिए 2020,मूलांक 1 का वार्षिकफल

अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार साल 2020 का मूलांक '4' (2+0+2+0 = 4) है। अंक शास्त्र में मूलांक '4' का स्वामी राहु को माना जाता है। यानि साल 2020 में राहु ग्रह का प्रभाव देखने को मिलेगा। राहु ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यक्ति की किस्मत चमकती है। समाज में मान-सम्मान, यश आदि प्राप्त होता है। लेकिन इसके बुरे प्रभाव से व्यक्ति बुरी आदतों की तरफ जाता है। अंक ज्योतिष जिसे अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी (Numerology) कहा जाता है, संख्याओं का विज्ञान है। इसमें हर मूलांक का कोई न कोई ग्रह स्वामी होता है और हर मूलांक संबंधित ग्रह की उर्जा और प्रभाव को दर्शाता है। हर मूलांक संख्या पर किसी न किसी ग्रह का स्वामित्व होता है, जिसका मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष की मदद से हम साल 2020 में हमारे जीवन में आने वाली परेशानियों और विपरीत परिस्थितियों के बारे में जान सकते हैं। केवल इतना ही नहीं जीवन में क्या-क्या नया होने वाला है और हमारे जीवन में किस क्षेत्र में नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी, इस बात का पता भी हमें अंक ज्योतिष राशिफल 2020 के माध्यम से पता चल सकता है।मोटे तौर पर भाग्योदय का संबंध आजीविका से है। यह प्रश्न वह भी करता है, जो करोड़पति है और वह भी, जो निर्धन है, नौकरी नहीं लगी है तो कब लगेगी, लग चुकी है तो पदोन्नति कब होगी वांछित स्थानांतरण कब होगा, व्यवसाय कब आरंभ हो सकेगा, व्यवसाय चल रहा है तो उसमें उन्नति कब होगी, कौन सा व्यवसाय किया जाए कि धन कमाने में सफल हो सकें इत्यादि कई प्रश्न हैं। जो लोगों के मन में घुमड़ते रहते हैं और वे इनके उत्तर जानने को उत्सुक रहते हैं।


जानें अपना पर्सपल ईयर (मूलांक)


व्यक्तिगत वर्ष (Personal Year) आपके जीवन पथ की तरह ही संख्यात्मक जानकारी है। नौ साल के चक्र के आधार पर, वर्तमान वर्ष के समग्र वातावरण (जनवरी से दिसंबर तक) पर कुछ प्रकाश डालते है। प्रत्येक वर्ष की अपनी विशेषताएं, नकारात्मक बिंदु और अनुकूल क्षण हैं। कुछ बहुत ही सरल गणनाओं के माध्यम से, आप अपने व्यक्तिगत वर्ष की संख्या जान सकते है। यह इस बारे में एक संकेत होगा कि आपको क्या करना चाहिए और आपको किन चीज़ों से बचना चाहिए, जिससे आपको उन अवसरों की ओर अग्रसर होना चाहिए। यह नंबर व्‍यक्तिगत और आर्थिक स्‍तर पर आपके जीवन में काफी प्रासंगिक होता है। यदि आप इसे ध्यान में रखते हैं, तो यह आपको मदद करेगा कि सही समय पर सही परियोजना को शुरू करने के लिए, सकारात्मक तरंगों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए और अपनी सफलता की संभावनाओं को अधिकतम करने के लिए आपको क्‍या करना चाहिए।


इस तरह जोड़िए  आपका अपना व्यक्तिगत वर्ष :---


 


 उदाहरण-


 


जन्म तिथि : 12-05-1990


(1+2) + 5 + करंट वर्ष (2+0+2+0)


= 3 + 5 + 4


=12


=1+2


=3


इस प्रकार अपना व्यक्तिगत वर्ष (मूलांक) निकालें और उसी के अनुसार 2020 का भविष्यफल जानकर लाभ उठाएं।


अंक ज्‍योतिष है एक विज्ञान


न्यूमेरोलॉजी यानि अंक ज्‍योतिष एक प्राचीन विज्ञान है जो हमारे जीवन में आने वाले व्यक्तित्व, भाग्य, अवसर और चुनौतियों को सामने लाता है। यह किसी की ताकत और कमजोरियों को जानने में भी मदद करता है।
नववर्ष 2020 पूर्ण दृष्टि और उपलब्धियों का एक बहुत ही विशेष वर्ष है। न्यूमरोलॉजी में 2020 एक 4 यूनिवर्सल वर्ष है, क्योंकि( 2 + 0 + 2 + 0 = 4 ) व्यक्तिगत वर्ष संख्या (personal year number) जानकर, हम भविष्य की योजनाओं को बना सकते हैं और आगामी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रख सकते हैं, क्योंकि कहावत है कि सावधानी रखना, इलाज से बेहतर होता है।
न्यूमरोलॉजी यह पता लगाने में मदद करती है कि जीवन में हमें कहां जाना है और हम जो रास्ता चुन रहे हैं उससे हमें क्या प्राप्त हो सकता है।


आइए, अब जानते हैं विभिन्न मूलांक वालों के भाग्योदय के बारे में


मूलांक 1 वाले जातक - 


 


 


जिन व्यक्तियों का जन्म माह की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 है। मूलांक 1 का स्वामी सूर्य ग्रह होता है। ऐसे जातक अच्छे नेतृत्वकर्ता, लीडर, उच्च पदाधिकारी होते हैं। इस वर्ष आपको करियर क्षेत्र में गजब की सफलता प्राप्त हो सकती है। आप ऊर्जावान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी उत्पादक क्षमता में वृद्धि होगी। अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार तनाव रह सकता है


अतः वर्ष 2020 भी इनकी उन्नति के लिए अनुकूल वर्ष हैं। किसी भी कैलेंडर वर्ष का जनवरी, अप्रैल, अक्तूबर महीना भी इनके लिए उपयुक्त है। ये इनके भाग्य का उज्ज्वल पक्ष सामने लाएंगे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम