चौराहो ओर जल उठे अलाव
आगर मालवा-शुक्रवार की सर्द श्याम हाड़ कपा रही थी।इसी बीच प्रमुख चौराहो पर नगर पालिका द्वारा लगाये गए अलाव राहत बन कर सामने आये। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए नगर पालिका आगर द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो पर आमजन को ठंड से बचाने हेतू अलाव जलाये गये है।