धूमधाम से मनी हनुमान अष्टमी
आगर मालवा-शिव की नगरी आगर में आज उन्ही के रुद्र अवतार की अष्टमी आज धूमधाम से मनाई गई। तहसील कार्यलय के सामने स्थित वीर हनुमान मंदिर में विशेष श्रंगार किया गया।सुबह से ही मंदिर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। शकर कुईया के बालाजी का आकर्षक श्रंगार किया गया। यह कन्या भोज का आयोजन भी हुवा।हनुमान गढ़ी पर सुंदर कांड के आयोजन के साथ बाबा का विशेष श्रंगार किया गया।गोपाल मंदिर के बाबा का भी विशेस श्रंगार किया गया। यहा भंडारे का आयोजन भी किया गया।बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित बालाजी की विशेष साज सज्जा की गई। विवेकानंद नगर स्थित संकट मोचन हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया। नगर के अन्य हनुमान मंदिरो में भी दिनभर आयोजन चलते रहे।