एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

आगर मालवा- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज 1 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जन-जागृति रैली निकाली गई। रैली को पुराना जिला चिकित्सालय परिसर  से डॉ. शेलेन्द्र पालीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  रैली में स्वास्थ्य विभाग के  कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी द्वारा एड्स जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से जिले के नागरिकों को जागरूक किया गया। मुख्य मार्गों से रैली निकालने के दौरान अस्पताल चौराहा पर मानव मानव श्रृंखला भी एड्स जन जागरूकता के लिए बनाई गई।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार