ग्रामीण मंडल फल वितरण कर मनाई अटल जी की जयंती

आगर मालवा-भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई  की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिला चिकित्सालय बडौद रोड  में मरीजों और बच्चों को फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
करण सिंह यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,कैलाश कुंभकार पूर्व जिला महामंत्री, महेश मित्तल तनोडिया,प्रेम यादव मंडल अध्यक्ष आगर ग्रामीण, उदयसिंह उपसरपंच नरवल, प्रेम सिंह पवार मंडल मंत्री,कृपाल सिंह सरपंच  भादवा चंद्रसिंह यादव मालीखेड़ी,दीपक गवली, गब्बू सिंह सिसोदिया,चंदर यादव, जय नारायण,लखन केलकर, संतोष पाठक,मानसिंह,जगदीश राजपूत,विनोद, पप्पू राजपूत शिवनारायण,राकेश यादव आदि उपस्थित थे।जानकारी ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने दी।


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार