ग्रहों के राजा सूर्य ने किया राशि परिवर्तन क्या होगा आपकी राशि पर प्रभाव

आज 16 दिसंबर( सोमवार) 2019 को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे। वे 15 जनवरी 2020 तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं।  सूर्य वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेगा। धनु गुरु के स्वामित्व वाली राशि है। जो देवताओं के गुरु भी है। 


उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पण्डित दयानन्द शास्त्री  के अनुसार 15 जनवरी तक सूर्य देव गुरु बृहस्पति के सेवा में रहेंगे। सूर्य भी प्रसन्न होकर निरोगी शरीर और संपत्ति प्रदान करेंगें।सूर्य के इस राशि परिवर्तन से एक अजब संयोग भी बन रहा है. सूर्य से पहले ही धनु राशि में शनि, गुरु और केतु, विद्यमान हैं। यह महासंयोग लगभग एक महीने तक रहेगा।इसके साथ ही देव गुरु बृहस्पति 16 दिसंबर की मध्य रात्रि को पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएंगे, जिनका 9 जनवरी को पूर्व दिशा में उदय होगा। इसी समय 16 दिसंबर सोमवार को ग्रह के राजा सूर्य दोपहर 3:28बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का धनु राशि में भ्रमण 14 जनवरी तक रहेगा। जब सूर्यदेव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं और जब तक वहां पर स्थित रहते हैं, उस समय अवधि को खरमास का नाम दिया गया है | इस हिसाब से साल में दो बार खरमास आता है |  इसके चलते मांगलिक कार्यों में देव गुरु बृहस्पति की कमजोर स्थिति एवं खरमास होने के कारण शुभ विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। आगामी विवाह एवम गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य 15 जनवरी 2020 से प्रारंभ होंगे। 


यह रखें सावधानी -- 
इस दिन पवित्र शिप्रा, गंगा, यमुना,नर्मदा एवम चम्बल जैसी पवित्र नदियों,सरोवर आदि में स्नान एवं दान-पुण्य के लिए बड़ा अच्छा माना गया है। ब्राह्माणों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन, मिष्ठानादि का दक्षिणा सहित यथाशक्ति दान कर, एक समय भोजन करना चाहिए। पण्डित दयानन्द शास्त्री जी ने बताया कि इस दिन किया गया दान अन्य शुभ दिनों की तुलना में दस गुना अधिक पुण्य देने वाला होता है। इस दिन किसी भी प्रकार की तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए। इसके शरीर पर ही नहीं, आपके भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं।


यह होगा आपकी राशि पर प्रभाव --


मेष- इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि से नवम भाव में स्थित होंगें. छात्र जीवन के लिए यह गोचर काफी शुभ माना जा रहा है. इस गोचर काल में आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ आप छुट्टियों पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं. समाज में आपके पिता के मान सम्मान बढ़ेगा।इस दौरान आप बिजनेस का विस्तार भी सफलता पूर्वक कर पाएंगे. आर्थिक स्तर पर सूर्य के इस गोचर काल में आपको पूर्व में किए निवेशों से लाभ मिल सकता है.


उपाय: सूर्य के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए आदित्य ह्रदय स्त्रोत का जाप करें.


वृषभ- वृषभ राशि में सूर्य का प्रवेश आठवें भाव में होगा. इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को विशेष अहमियत देंगे और सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे. ये अवधि आपके कार्य क्षेत्र में मुसीबतें पैदा कर सकती है. कार्य स्थल पर आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. माता-पिता की सेहत आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर होने वाले विवाद की वजह से मन अशांत रह सकता है. सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है।


उपाय: मंदिर में भगवान विष्णु को गुड़ चढ़ाने से सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचा जा सकता है.


मिथुन- इस गोचरीय अवधि के दौरान सूर्य आपकी राशि से सातवें भाव में स्थित होंगें. सूर्य का ये गोचर आपके लिए निम्न फलदायी साबित हो सकता है. हालांकि व्यापार वर्ग के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए पार्टनर का साथ मिलना जरूरी है. इस गोचरकाल के दौरान सूर्य के अशुभ प्रभाव से आपके व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर बरती जानी वाली लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है.
उपाय: सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए गौशाला में गेहूं की बालियां दान करें.


कर्क- कर्क राशि में सूर्य का प्रवेश छठे भाव में होगा. इस गोचरकाल में आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और हर क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है. हालांकि आपको अपनी सेहत का ख़ासा ध्यान रखना होगा. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत हो सकता है, इस दौरान आप अपने घर का पुनर्निर्माण या उसके सौन्दर्यीकरण का काम करवा सकते हैं. आपके सहकर्मी इस समय आपके काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी सूझ बूझ से इस परिस्थिति का सामना करने में सफल हो सकते हैं.
उपाय: विशेष लाभ के लिए भगवान शिव की आराधना करें और उन्हें खस का इत्र चढ़ाएं.


सिंह- इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि से पांचवें भाव में स्थापित होंगें. इस गोचर अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इसके वाबजूद भी आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट नहीं रहेंगे. पैसे कमाने की लालसा इस समय आपके अंदर बढ़ सकती है. -इस दौरान आपका रुझान खासतौर से धार्मिक कार्यों की तरफ हो सकता है. आप किसी से प्रेम करते हैं तो सूर्य के इस गोचर काल में आपके प्रेम जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं।


उपाय: विशेष लाभ के लिए हरिवंश पुराण का पाठ करें.   


कन्या-इस गोचरकाल के दौरान आपको अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ताल मेल बनाकर चलने की जरूरत होगी. कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का ये गोचर मिला जुला परिणाम देने वाला साबित होगा.
उपाय: रविवार के दिन तांबे की वस्तु का दान करें.


तुला- तुला राशि में सूर्य का प्रवेश उनकी कुंडली से तीसरे भाव में होगा. इस गोचरकाल के दौरान आपका विशेष रूप से भाग्योदय होगा. भाग्य का साथ मिलने से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है.-गोचर की इस अवधि में, आपका पारिवारिक जीवन खासा सुखमय व्यतीत होगा. परिवार का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे।


उपाय: विशेष लाभ के लिए श्वेतार्क का पौधा लगाएँ और उस पर रोज जल चढ़ाएं.


वृश्चिक- इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में विराजमान होंगे. यदि आप किसी क्षेत्र में निवेश की सोच रहें हैं तो, अपनी सूझ-बूझ से काम लें अन्यथा नुकसान हो सकता है. सूर्य के हानिकारक प्रभाव से आपको आंखों का रोग हो सकता है.इस अवधि में नेत्र संबंधी समस्या से बचने के लिए अपनी आंखों का खास ख्याल रखें. यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो, गोचर की इस अवधि में निराशा आपके हाथ लग सकती है. उपाय: बेलमूल की जड़ धारण करने से सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचा जा सकता है.


धनु- चूंकि सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है, लिहाजा ये आपकी राशि से पहले या लग्न भाव में स्थापित होंगें. कामकाजी लोगों को कार्य क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है.-कामकाजी लोगों के लिए ये एक स्वर्णिम समय होगा. हालांकि आपके अंदर अहंकार की भावना जागृत हो सकती है, जो कि आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है।


उपाय: विशेष लाभ के लिए सूर्य देव को जल चढ़ाएं और उन्हें लाल फूल अर्पित करें.


मकर- सूर्य आपकी राशि से बारहवें भाव में स्थापित होंगें. आर्थिक रूप से मजबूत बने रहने के लिए गोचर की इस अवधि में अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें. इस दौरान आपके मन में कामुक विचार आ सकते हैं या आप किसी गलत संगत में पड़कर आप अपना मान सम्मान गंवा सकते हैं.-लिहाजा इस गोचरकाल के दौरान खुद पर संयम रखें और बुरे विचार मन में ना आने दें. यदि प्रेम जीवन की बात करें तो, सूर्य का गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए विपरीत परिणाम दे सकता है. उपाय: रविवार को गेहूं की बालियां दान करने से सूर्य के हानिकारक परिणाम से बचा जा सकता है.


कुंभ- इस दौरान सूर्य आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में विराजमान होगा. सूर्य के इस गोचरकाल के दौरान आप अपने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं जिसे पाने का इंतजार आप काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं. आर्थिक मजबूती और काम में मिलने वाली सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. यदि आप सिंगल हैं तो गोचर की इस अवधि में आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है जिसके साथ जीवनभर का रिश्ता बना सकते हैं. कुंभ राशि के वो छात्र जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए गोचर का ये समय खासा फलदायी साबित हो सकता है।


उपाय: विशेष लाभ के लिए रविवार के दिन किसी जरुतमंद व्यक्ति को दवाई बांटें.


मीन- सूर्य आपकी राशि से दसवें भाव में विराजमान होंगें. आपके लिए सूर्य का ये गोचर खासतौर से करियर के लिहाज से फलदायी हो सकता है. यदि आप काम की तलाश में हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है और आपको अपने मनचाही जगह पर काम मिल सकता है. सूर्य आपकी राशि से दसवें भाव में विराजमान होंगें. आपके लिए सूर्य का ये गोचर खासतौर से करियर के लिहाज से फलदायी हो सकता है. यदि आप काम की तलाश में हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है और आपको अपने मनचाही जगह पर काम मिल सकता है.शनि इस वर्ष धन और करियर के मामले में आपके ऊपर कृपा करेंगे. शनि की वजह से कुछ बदलाव होंगे, जो लाभकारी रहेंगे।


उपाय:आपको अपने स्वास्थ्य और खान पान में अनुशासन लाना होगा।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम