होनहार-पंख होते तो:मेधावी छात्र को एन.डी.ए.की तैयारी हेतु पुस्तक भेंट


आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा जिले के बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंकों से प्राप्त होने वाले मेधावी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु ''होनहार- पंख होते तो'' पहल की गई है। जिसके तहत् जिला अधिकारी ऐसे मेधावी छात्रों के मार्गदर्शक बनकर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगें। 
गुरूवार को ''होनहार-पंख होते तो'' अन्तर्गत कक्षा 10 वी में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अजय विश्वकर्मा पिता श्री गोवर्धन विश्वकर्मा निवासी गणेशपुरा विकासखण्ड सुसनेर के मार्गदर्शक के रूप में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आरपी कनेरिया ने घर पर जाकर पढ़ाई हेतु मार्गदर्शन देते हुए दृढ़ संकल्पित होकर एवं कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में बताया। अजय द्वारा एन.डी.ए.की तैयारी हेतु इच्छा जताई थी। इसके लिए उसे उप संचालक श्री कनेरिया द्वारा पुस्तक भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही अजय के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा