जनचेतना शिवर में पुलिस कप्तान ने ग्रमीणों बताए यातायात नियम

 


आगर मालवा-ग्राम गाता नेवरी में मंगलवार को जन चेतना शिविर आयोजित किया गया।जिसमें पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में उपनिरीक्षक संगीता शर्मा उप निरीक्षक सुनीता परिहार ने बैड टच व गुड़ टच के बारे में अभ्यास करा कर बच्चों को समझाया। यातायात के लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर ग्राम वासियों और युवा वर्ग को  नियमों की समझाइश दी। पुलिस अधीक्षक  द्वारा बेटी बचाओ निम्न वर्ग एससी-एसटी वर्ग को अपमानित ना करने तथा उनका सम्मान बनाए रखने हेतु सभी मौजूद लोगों से आग्रह किया।


 


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास