जनचेतना शिवर में पुलिस कप्तान ने ग्रमीणों बताए यातायात नियम

 


आगर मालवा-ग्राम गाता नेवरी में मंगलवार को जन चेतना शिविर आयोजित किया गया।जिसमें पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में उपनिरीक्षक संगीता शर्मा उप निरीक्षक सुनीता परिहार ने बैड टच व गुड़ टच के बारे में अभ्यास करा कर बच्चों को समझाया। यातायात के लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर ग्राम वासियों और युवा वर्ग को  नियमों की समझाइश दी। पुलिस अधीक्षक  द्वारा बेटी बचाओ निम्न वर्ग एससी-एसटी वर्ग को अपमानित ना करने तथा उनका सम्मान बनाए रखने हेतु सभी मौजूद लोगों से आग्रह किया।


 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम