केयर हॉस्पिटल के सिटी क्लिनिक का शुभारंभ

 आगर मालवा-स्वास्थ सेवाओ की दिशा में केयर हॉस्पिटल परिवार ने अपने सफरनामे में मिल का एक पत्थर और जोड़ दिया है।अब नगर वासियो को नगर के मध्य में ही स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा। मंगलवार को मिडिल स्कूल ग्राउंड पर समाहरो पूर्वक सिटी क्लिनिक की शुरुवात की गई।


केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील पाटीदार व डॉ. विशाल बनासिया ने बताया की मिडिल स्कूल ग्राउंड पर सिटी क्लिनिक का शुभारंभ  3 दिसम्बर मंगलवा को सादगी पूर्ण समाहरो में किया गया। अस्पताल के डॉक्टर सचिन रावल,डॉक्टर दुर्गा साहू, डॉक्टर अनिल कुमार पाण्डेय,डॉक्टर प्रेमलता चौहान ने फीता काटकर सिटी क्लिनिक का शुभांरभ किया।सिटी क्लिनिक से आवश्यकता पड़ने पर मरीजो को उज्जैन रोड स्थित केयर हॉस्पिटल भी भेजा जा सकेगा। इस हेतु अस्पताल प्रबंधन की ओर से लाने ले जाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास