कुपोषित बच्चों को निगरानी में लेने वाले अभिभावको का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजि

सुसनेर। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सुसनेर द्वारा ग्राम मोड़ी में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे मेरा बच्चा अभियान के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों को निगरानी में लेने वाले अभिभावको का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजि


त किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी मनीषा चोबे द्वारा अभिभावको को बच्चो के निगरानी हेतु दिशा निर्देश बताए गए तथा मेरा बच्चा अभियान के फोल्डर भी वितरित किये गए ।साथ  कुपोषित बच्चों को ग्राम पंचायत सचिव नारायण सिंह सारखा, जनपद पंचायत के बीसी राजेंद्र लोधी, लक्ष्मी नारायण प्रजापति आदि द्वारा बच्चों को निगरानी में लिया गया तथा उनको फल तथा अन्य खादय सामग्री दी गयी। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया , कैलाश चंद परमार, सतनारायण शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा ग्रामवासी उपस्थित थे


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा