लिपिक के साथ मारपीट करने वाले भृत्य को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

आगर मालवा- शा.उ.मा.वि. पिलवास तहसील नलखेड़ा में पदस्थ भृत्य भगवानसिंह परमार को जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. सेन ने आज गुरुवार को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी पत्र में उल्लेख किया है कि  शा.उ.मा.वि. पिलवास तहसील नलखेड़ा में पदस्थ लिपिक चंद्र शेखर ठाकुर के साथ संस्था में ही शासकीय कार्य करते समय गत दिवस भृत्य भगवानसिंह परमार ने मारपीट करते हुवे शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाई थी। परमार ने कंप्यूटर, एलईडी सहित स्कूल की अन्य  सपंत्ति को भी नुकसान  पहुचाया। फरियादी द्वारा डायल 100 को सूचना देकर नलखेड़ा में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भृत्य भगवानसिंह परमार को निलंबित कर दिया है।निलंबन के दौरान  मुख्यालय बीइओ नलखेड़ा रहेगा।


 


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा