मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बडौद अध्यक्ष का सर्वसम्मति से हुवा निर्वाचन
आगर मालवा-मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई बडौद के अध्यक्ष पद का चुनाव आज आगर स्थित कंपनी गार्डन में संपन्न हुवा।
निर्वाचन अधिकारी मनोज कोठारी द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत निर्धारित अवधि में अध्यक्ष पद हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए।
ऐसी स्थिति में सर्वसम्मति से तहसील बड़ौद के अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कोठारी द्वारा दुर्गाप्रसाद मालवीय का नाम प्रस्तावित किया गया तथा वैभव डालके द्वारा समर्थन किया गया। उक्त प्रस्ताव को तहसील बड़ौद के समस्त पटवारियों द्वारा पारित कर श्री मालवीय को तहसील अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया।।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पटवारी चैनसिंह मेवाडा द्वारा की गई। इस अवसर पर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ,जिला सचिव रणजीत सिंह सौराष्ट्रीय,भेरूलाल परिहार ,बाबूलाल इसोदिया , मोहनलाल अमगाया,संतोष हनोतिया,विनोद वर्मा, अशोक शर्मा,परमानंद त्यागी, राजीव सिंह भदोरिया, शुभम दीवान, पंकज कोदिया, राधेश्याम जादमे,प्रियंका गुप्ता, रश्मि गोमे, आकांक्षा सोनी,मोनिका पचोरी, दिव्या चौहान, गायत्री इसोदिया सहित तहसील के समस्त पटवारी उपस्थित थे।
जानकारी निर्वाचन अधिकारी मनोज कोठारी द्वारा दी गई।