नाप तोल विभाग के जिला अधिकारी को लोकायुक्त ने किया ट्रेप

आगर मालवा- बुधवार को नाप तोल विभाग के नरवल मार्ग स्थित  कार्यालय पर  लोकायुक्त कार्यवाही से सरकारी महकमो में खलबली मच गई।विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गये।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश रातड़िया  ने शिकायत की थी की ग्राम मोडी में वे एस्सार पेट्रोल पंप का संचालन करते है।नाप तोल विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया
 नाप तोल में गड़बड़ी करने के लिए मजबूर करने और फिर उसमें सहयोग करने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे।फरियादी ने अधिकारी पर 12000/- रु प्रतिमाह मांगने का आरोप भी लगाया।कुल 96 हजार की मांग की गई थी।फरियादी पूर्व में 25 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका है। बुधवार को जैसे ही 20 हजार रुपए दिए लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया। लोकायुक्त कार्यवाही की खबर से खलबली मच गई।



Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास