नलखेड़ा के किसानों ने किया छिंदवाड़ा का भ्रमण

आगर मालवा-उपसंचालक कृषि  के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना अंतर्गत किसान बंधुओ ने छिंदवाड़ा का भ्रमण किया।
नलखेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार , किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व आत्मा विकासखंड स्तरीय सलाहकार समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोनगरा,सरपंच राजेश,विधायक प्रतिनिधि नटवर सिंह द्वारा हरी झंडी देकर वाहन को मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना अंतर्गत कार्नोसिटी सिटी छिंदवाड़ा हेतु रवाना किया गया। कृषकों का भ्रमण तकनीकी सहायक बीटीएम वेद प्रकाश सेन के साथ 30 कृषक कृषि विज्ञान केंद्र कृषि महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र आदि द्वारा भ्रमण करवा कर छिंदवाड़ा में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी योजनाओं के बारे में तथा देश के प्रतिष्ठित कृषि अनुसंधान संस्थाओं जैसे आईसीआर नईदिल्ली,आईआईएमआर लुधियाना, आनंद कृषि विश्वविद्यालय जेएनकेवीवी जबलपुर के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों का  तकनीकी मार्गदर्शन एवं ग्लोबल फूड टेक ऑर्गेनिक सिस्टम  एस के वाई  प्राइवेट लिमिटेड  प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज  के द्वारा  व्याख्यान डीजी रिसर्च एंड इनोवेशन  की जानकारी प्राप्त की।


 


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर