निरोगी काया अभियान के अंतर्गत लोगो को किया जा रहा जागरूक
सुसनेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे निरोगी काया अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित कर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ग्राम पंचायत मोडी सेक्टर के ग्राम जाख व मोखमपुरा में ग्रामवासियों को ब्लड प्रेशर, कैंसर तथा मधुमेह बीमारियों, उनके लक्षण तथा बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निरोगी काया अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को बीमारियों की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर बीईई प्रेमनारायण मेहता, बीसी मुकेश सूर्यवंशी, एएनएम निशा बाई, पुष्पा राठौर, ऊषा वेष्वण, स्वयंसेवी संगठन के मुकेश जैन व विनीता जैन मौजूद थे।