पानी की 10 खाली बोतल लाइये और दूध का 1 पैकेट ले जाइये
प्लास्टिक की 10 बोतल लाओ और दूध की एक थैली मुफ्त में ले जाओ। विश्वास नहीं हो रहा है न, लेकिन यह सच है। हरियाणा के पंचकूला में प्लास्टिक के निपटारे के लिए एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। पंचकूला नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शहर को टॉप 20 में लाने के लिए एक वेस्ट एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह देश में पहला अनोखा कार्यक्रम है।
कार्यकारी अधिकारी जे.सिंह ने बताया कि 'जो हमें एक किलो प्लास्टिक या 10 प्लास्टिक की बोतलें देते हैं, उन्हें 1 पैकेट दूध मिलेगा। इसका लाभ पंचकूला के कई वीटा बूथों पर उठाया जा सकता है।' संपूर्ण स्वच्छता व आईईसी कार्यक्रम के तहत यह मुहिम निगम द्वारा शुरू की गई। इसके जरिए निगम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रहा है।
इतना ही नहीं कार्यक्रम के तहत इकट्ठा किए गए प्लास्टिक कचरे के बदले अलग प्रकार के इनाम देने का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसके तहत 10 प्लास्टिक बोतल के बदले आधा किलो दूध का पैकेट दिया जाएगा। 7 बोतल या 500 ग्राम प्लास्टिक के बदले 200 ग्राम दही, 5 प्लास्टिक बोतल या 500 ग्राम प्लास्टिक के बदले एक ब्रेड फ्री दी जाएगी।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मार्केट व आसपास के क्षेत्रों को कचरा संग्रहण साफ-सफाई व प्लास्टिक प्रयोग न करने के प्रति जागरूक करना था। लोगों को साफ-सफाई, गीला और सुखा कूड़ा अलग करने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। फिलहाल ये वेस्ट एक्सचेंज ऑफर सेक्टर-7, 8, 9 और 11 में बने वीटा बूथ पर शुरू किया गया है, जिसे भविष्य में सभी वीटा बूथों पर लागू किया जाएगा।