पहले जिला अध्यक्ष और अब प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभायेगे मालानी दंपती


 आगर मालवा- प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के चुनाव गत दिवस देवास मे संपन्न हुये जिसमें आगर शाजापुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती वन्दना मालानी को सर्वानुमति से निर्विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया।श्रीमती वंदना मालानी ने जिलाध्यक्ष के पूर्व जिला सचिव और उसके पहले जिला कोषाध्यक्ष के रुप मे निर्विवाद संगठनात्मक प्रतिभा से लगातार 3 कार्यकालो मे अपनी कार्यशैली से जिले का नाम प्रदेश स्तर पर चमकाया था उसी के प्रतिफल स्वरुप सभी वरिष्ठो ने एकमत से आपको प्रादेशिक टीम मे उपाध्यक्ष के लिये सर्वानुमति से चयन किया है।विदित हो कि पिछले दिनो संपन्न प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के चुनाव में आपके पति  विनय मालानी को भी प्रदेश सभा मे निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया था।इस प्रकार दोनो जुगल जोडी ने एक साथ प्रदेश सभा मे पदासीन होकर अपने परिवार,आगर माहेश्वरी समाज और जिला सभा का नाम देशभर मे गौरवान्वित किया है।विदित हो कि पिछले कार्यकाल मे भी आप दोनो ने जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष के रुप मे 3 साल का सफल कार्यकाल कई उल्लेखनीय उपलब्धियो के साथ पूरा किया था।जिसमे प्रदेश सभा की शपथग्रहण कार्यक्रम मे नव निर्वाचित अखिल भारतवर्षिय माहेश्वरी सभा के सभापति का अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहला कार्यक्रम आगर मे संपन्न हुआ।
   आप दोनो के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने पर आगर माहेश्वरी समाज,महिला संगठन,युवा संगठन और आगर-शाजापुर जिला माहेश्वरी सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यो ने शुभकामनायें व्यक्त करते हुये प्रदेश के वरिष्ठो का आभार माना।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार