राजगढ़ जिले के 11 हजार किसानों को मिला ऋण माफी योजना का लाभ

भोपाल-ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुए कार्यों की पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व सांसद  नारायण सिंह आमलाबे तथा अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में वचन-पत्र के वायदों को पूरी निष्ठा से निभाया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में राजगढ़ जिले के 11 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब योजना के द्वितीय चरण में एक लाख तक की ऋण माफी शुरू की जा रही है।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए दी जाने वाली बिजली की दरें आधी कर दी गई हैं। डेढ़ सौ यूनिट तक विद्युत का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट पर केवल 100 रूपये ही देने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 17 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग एक करोड़ उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं ।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास