सेवादल ने ध्वजारोहण कर मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस

आगर मालवा-आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा विजय स्तम्भ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवकरण गुर्जर के मुख्य अतिथि में झंडा वंदन किया गया।  सेवादल अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने झण्डा वंदन का प्रस्ताव रखा व  हीरालाल यादव ने समर्थन किया ।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश पटेल,NSUI राष्ट्रीय सचिव व जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य  अंकुश भटनागर,जिला यंग सेवादल अध्यक्ष  नरेन्द्र सोलंकी,जिला महिला सेवादल अध्यक्ष लीला बाई,पार्षद कमल जाटव, बंटी फारूकी,ब्रजेश सेठी, जगदीश सिंदल, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष घनश्याम माली,शाहिद भाई आदि उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम

दुर्लभ दसमुखी सर्प प्रतिमा पर विराजमान भगवान शिव -पार्वती:नाग पंचमी पर वर्ष में सिर्फ एक बार खुलता है नागचन्द्रेश्वर मंदिर