सुसनेर में 20 जनवरी को होगी खाटू बाबा की भजन संध्या,पटना से आयेगी गिन्नी कोर


सुसनेर। सुसनेर के श्यामप्रेमियों के द्वारा नगर के श्रीराम मंदिर धर्मशाला प्रांगड में 20 जनवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारीयों को लेकर एक बैठक गुरूवार की रात्रि को महुडी दरवाजा स्थित स्वर्णकार समाज के मंदिर में आयोजित की गई।


भजन संध्या से पूर्व प्रचार-प्रसार करने, निशान यात्रा निकालने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया। साथ ही पूरे आयोजन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 20 जनवरी को शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंजाब की गिन्नी गौर व रतमाल शहर के अमर व आकाश द्वारा बाबा श्याम के भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पूर्व दोपहर में खाटू श्यामजी की निशान यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर बैठक में बडी संख्या में शहर के श्यामप्रेमी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास