वर्ष 2020:मूलांक 6 का वार्षिकफल
जिन लोगों का जन्म महीने की 6, 15 और 24 तारीख को होता है ऐसे जातको का मूलांक 6 होता है। इस मूलांक का स्वामी शुक्र ग्रह होता है। ऐसे जातक देखने में सुंदर, आकर्षक और कलाकार होते हैं। भौतिक सुखों को भोगने वाले होते हैं। अंक ज्योतिष 2020 ये कहता है कि इस वर्ष आप अपने परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। अगर आप शादी योग्य हैं तो इस साल आपका विवाह हो सकता है। जहां तक आर्थिक जीवन का सवाल है तो आपके ख़र्चों में वृद्धि होने की संभावना है। धन के मामले में किसी पर जरुरत से ज्यादा विश्वास करना सही नहीं होगा। उनकी तरफ से आपको धोखा मिल सकता है। यदि आप पुरुष हैं तो कार्यक्षेत्र में किसी महिला के सहयोग से आप तरक्की करेंगे। आर्थिक प्रबंधन पर आपको अधिक जोर देना होगा।
वर्ष 2022 इनके लिए भाग्योदयकारी हैं। मूलांक 6 के सहयोगी अंक हैं 3 तथा 9। यदि ये हीरे, सुगंधित द्रव्य, सौंदर्य प्रसाधन या चांदी के व्यवसाय में हैं तो उक्त वर्ष इनके लिए विशेष शुभ फलदायी सिद्ध होंगे। इनके लिए कैलेंडर वर्ष का मार्च, जून, सितंबर या दिसंबर महीना भी शुभ है।