10 बच्चो के चेहरे पर लोटेगी मुस्कान

आगर-मालवा-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आज 16 जनवरी को जिला चिकित्सालय आगर में कटे फटे होंठ एव तालु वाले बच्चों लिए शिविर आयोजित किया गया। जिसमें  10 बच्चों का पंजीयन किया गया एवं पांच बच्चों को सीएचएल अस्पताल इंदौर में सर्जरी हेतु भेजा गया। शेष पांच बच्चों को अगले महीने की तारीख दी गई सभी बच्चों का ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क किया जाएगा। शिविर में सीएचएल अस्पताल के समन्वयक  मनोज पटेल, आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. जेसी परमार एवं जिला शीघ्र हस्तक्षेप मैनेजर मांगू सिंह पंवार एवं आरबीएसके आयुष चिकित्सक डॉ देवेंद्र हंसमनी उपस्थित थे। जो हीतग्राही शिविर मे आने से वंचित रह गये है वे भी जिला चिकित्सालय आगर में दूसरी मंजिल कमरा न.85 में जिला शीघ्र हस्तक्षेप मेनेजर मोबाईलनम्बर 7089030127 से सम्पर्क कर निः शुल्क उपचार का लाभ ले सकते है।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा