1378 बच्चों ने दी नवोदय की चयन परीक्षा, 213 रहे अनुपस्थित
सुसनेर। सुसनेर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छंठवीं कक्षा के बच्चो की चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। आगर जिले के 4 ब्लॉकों के 6 केंद्रो पर दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कूल 1591 बच्चों में से 1378 बच्चो ने परीक्षा दी और 213 बच्चे अनपस्थित रहे। नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डी पी रजक ने बताया कि शनिवार को आयोजित की गई परीक्षा में आगर जिलें में सुसनेर, नलखेडा, बडौद और आगर के चारो ही विकासखंडो में नगरीय केन्द्रो पर 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें हिन्दी- अंग्रेजी माध्यम के कूल 1591 बच्चो के प्रवेश पत्र वितरित किए गए थे। उनमें से 1378 बच्चो परीक्षा में सम्मिलित हुएं है जबकि 213 अनुपस्थित रहे। सुबह साढे 11 से डेढ बजे तक हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के बच्चो ने हिन्दी सामान्य और उसके बाद दूसरी पाली में तर्कशक्ति के प्रश्नो काे हल किया। आगर के उत्कृष्ट स्कूल में 300 में से 254 बच्चो ने परीक्षा दी व 46 अनुपस्थित रहे व आगर के कन्या स्कूल में 204 में से 175 बच्चो ने परीक्षा दी व 29 अनुपस्थित रहे। बडौद के उत्कृष्ट स्कूल में 257 में से 225 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुएं व 32 अनुपस्थित। नलखेडा के उत्कृष्ट स्कूल में 348 में से 311 उपस्थित रहे व 37 अनुपस्थित। सुसनेर के उत्कृष्ट स्कूल में 250 में से 216 ने परीक्षा दी व 34 अनुपस्थित रहे वही कन्या स्कूल में 232 में से 197 ने परीक्षा दी व 35 अनुपस्थित रहे। पूरे जिलें में बनाए गए इन परीक्षा केन्द्रो का विकासखंड शिक्षा अधिकारीयो ने भी निरीक्षण किया। सुसनेर में बीईओ बालचंद बागरी ने कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल का निरीक्षण किया। प्रत्येक कक्ष में दो-दो शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी।