2019 में ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणियों का बना रिकॉर्ड , जरूर पढ़ें
राजस्थान में अजमेर जिले में ब्यावर शहर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा की गई भविष्यवाणियों में से 11 दिसंबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक कुल 84 भविष्यवाणियां घटित हुई है , जिसमें से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 80 भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई है और जिसमें से केवल 04 भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुई है ।। यानी 11 दिसंबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सत्य साबित हो चुकी भविष्यवाणियों का रेश्यो एनालिसिस रिकॉर्ड का आंकड़ा लगभग 95 प्रतिशत यानी लगभग 95 फीसदी सफल रहा है , जो ज्योतिष के क्षेत्र में ब्यावर शहर के लिए एवं पूरे भारत देश के लिए एक एतिहासिक उपलब्धी मानी जा रही है ।। नाहटा ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सत्य साबित हो चुकी सभी 80 भविष्यवाणियां अपनी माताजी श्रीमती कंचन बाई जी नाहटा एवं पिताजी श्रीमान चेतन मल जी नाहटा के चरणो में एवं अपने ईस्ट गुरुवर 1008 आचार्य श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरणों में ( जिनका पावन-धाम यानी समाधि-स्थल निमाज गांव के बाहर स्थित है , जो ब्यावर से जोधपुर जाते समय बीच रास्ते में पड़ता है , नाहटा का मानना है कि इन्हीं गुरुवर के आशीर्वाद से यह ज्योतिषीय ज्ञान अप्रत्यक्ष रुप से मुझे सीखने को मिला है ) , और इसके अलावा ब्यावर क्लब " जैन सोशल ग्रुप एमराल्ड " के चरणों में एवं संपूर्ण ब्यावर के सभी मित्रों के चरणों में एवं संपूर्ण ब्यावर की जनता के चरणों में एवं संपूर्ण अजमेर जिले की जनता के चरणों में एवं संपूर्ण राजस्थान की जनता के चरणों में एवं संपूर्ण भारत की जनता के चरणों में समर्पित की है , इसके अलावा भारत देश के संपूर्ण विद्वान ज्योतिषियों के चरणों में भी समर्पित की है , इसके अलावा जैन होने के नाते जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के चरणों में यानी प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव स्वामी से लेकर अन्तिम 24 वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के चरणों में एवं देशभर के संपूर्ण जैन संप्रदाय एवं संपूर्ण जैन समाज के चरणों में एवं देशभर के संपूर्ण नाहटा परिवार के चरणों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सत्य साबित हो चुकी ये संपूर्ण 80 भविष्यवाणियां समर्पित की है ।।
नाहटा का मानना है कि यह सम्मान मेरा नहीं है , ये भारत देश के संपूर्ण विद्वान ज्योतिषियों का एवं भारत देश के संपूर्ण ऋषियों एवं मुनियों जैसे .. आर्यभट्ट , वराहमिहिर , भृगु ऋषि , ऋषि पराशर , ऋषि अगस्त्य , महावीर , बुद्ध , राम , कृष्ण , हनुमान , शिव आदि महापुरुषों के द्वारा दिए गए ज्ञान का सम्मान है ।।
गौरतलब है कि नाहटा द्वारा लिखी गई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सत्य साबित हो चुकी ये संपूर्ण 84 भविष्यवाणियां 2019 में देशभर के कई न्यूज़ पेपरों में सत्य साबित होने से पहले ही प्रकाशित हो चुकी थी , विभिन्न न्यूज़ पेपरों में प्रकाशित हो चुकी सभी भविष्यवाणियों की हार्ड कॉपी हमारे पास सुरक्षित रूप से मौजूद है ।।
( नोट --- विभिन्न न्यूज़ पेपरों में प्रकाशित हो चुकी सभी भविष्यवाणियों की हार्ड कॉपी के रिकॉर्ड केवल भारतीय कानून ही जाँच करने एवं देखने का अधिकार रखती है , सभी प्रसंगो एवं विवादों का न्याय क्षेत्र केवल ब्यावर शहर ही होगा , नियम एवं शर्तें लागू ) ।।
2018 - 2019 के मध्य में 80 सत्य साबित हो चुकी भविष्यवाणियां एवं 04 गलत भी हो चुकी भविष्यवाणियां नीचे दी जा रही है , जिसे आप अवश्य पढ़ें ।।
2018 - 2019 के मध्य में सत्य साबित हो चुकी 80 भविष्यवाणियां ---
(01 ). 11 दिसंबर 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना ।।
( 02 ). 11 दिसंबर 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सीटों से लेकर 120 सीटों के मध्य सीटे मिलना ।।
( 03 ). 11 दिसंबर 2018 में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बनना ।।
( 04 ). 11 दिसंबर 2018 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना ।।
( 05 ). 11 दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना ।।
( 06 ). 23 मई 2019 में नरेन्द्र मोदी का दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनना ।।
( 07 ). 23 मई 2019 में इंदिरा गांधी के बाद पहली बार बीजेपी एनडीए गठबंधन इतनी बड़ी तादाद में सीटें लाने वाली देश की पहली पार्टी बनना ।।
( 08 ). 23 मई 2019 में BJP NDA गठबंधन को 276 सीटें से लेकर 376 के मध्य सीटें आएगी = करीब 348 के लगभग सीटें आना ।।
( 09 ). 23 मई 2019 में BJP को 245 से लेकर 275 सीट्स या इससे ज्यादा भी आ सकती है सीटें = करीब 303 के लगभग सीटें आना ।।
( 10 ) 23 मई 2019 में राजस्थान में राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी दीया कुमारी का विजयी बनना ।।
( 11 ). 23 मई 2019 में राजस्थान के मुख्यमंत्री के लड़के वैभव गहलोत का जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव हारना ।।
( 12 ). 23 मई 2019 में कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी का अमेठी उत्तर प्रदेश से चुनाव हारना ।।
( 13 ). 23 मई 2019 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 55 से लेकर 65 के मध्य सीटें आएगी = करीब 61 के लगभग सीटें आना ।।
( 14 ) . जून 2019 में मालदीप सरकार द्वारा मोदी को उनके देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान " रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन " दिया जाना ।।
( 15 ). जुलाई 2019 में कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनना ।।
( 16 ) . अगस्त 2019 में महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा नए कानून बनाया जाना यानी मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून बनना ।। ( 17 ). अगस्त 2019 में धारा 370 में संशोधन होना या धारा 370 को हटा दिया जाना ।।
( 18 ). 19 अगस्त 2019 को अजमेर जिले को जल आपूर्ति करने वाला एकमात्र बीसलपुर बांध पूरी तरह भर जाना ।( गौरतलब है कि 25 जुलाई को ये भविष्यवाणी लिखी गई तब बीसलपुर बांध में अगले 20 दिनों का पानी शेष बचा था ) ।।
( 19 ) . अगस्त 2019 में यूएई सरकार द्वारा नरेन्द्र मोदी को उनके देश का सर्वोच्च सम्मान " आर्डर ऑफ जायद " मिला जाना ।।
( 20 ). 2019 में 05 जून के बाद नाहटा द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित दिनांक के बाद देश के किसी बड़े नेता को मृत्यु तुल्य कष्ट योग बनना जैसे - जुलाई 2019 में शीला दीक्षित एवं अगस्त 2019 में सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली जैसे नेताओं का अचानक चले जाना ।।
( 21 ). अगस्त एवं सितंबर 2019 में राजस्थान के निम्न जिलों में अजमेर जिले में , उदयपुर एवं डूंगरपुर जिले मे , जयपुर , सीकर , झुंझुनू , अलवर जिले में , कोटा जिले में , सवाई माधोपुर जिले में , राजसमंद जिले में एवं जोधपुर , पाली , सिरोही , नागौर एवं बीकानेर जिले में भी भारी बारिश एवं बाढ़ के हालात बनना । ( गौरतलब है कि इन जिलों में वाकई बाढ़ के हालात बन गए थे ) ।।
( 22 ). अगस्त एवं सितंबर 2019 में देश के निम्न प्रदेशों में भी जैसे - मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , पंजाब , हिमाचल , बिहार , उत्तर प्रदेश , असम कर्नाटक , आंध्र प्रदेश इत्यादि राज्यों में अच्छी बारिश होने के साथ-साथ बाढ़ के हालात बनना । ( गौरतलब है कि इन राज्यों में वाकई बाढ़ के हालात बन गए थे ) ।।
( 23 ). 25 सितंबर 2019 को नरेन्द्र मोदी को न्यूयॉर्क में स्वच्छता के क्षेत्र में बिल गेट्स के हाथों गलोबल गोलकीपर अवार्ड मिलना ।।
( 24 ). 29 सितंबर 2019 रविवार को चिली में भूकंप आना ।।
( 25 ). 03 अक्टूबर 2019 गुरुवार को दक्षिण कोरिया में तूफान आना एवं भूस्खलन होना ।।
( 26 ). 09 अक्टूबर 2019 बुधवार को इक्वाडोर में सरकार के फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई लोगों के घायल होना ।।
( 27 ). 11 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को सऊदी अरब में ईरानी तेल टैंकर में आतंकवादी हमले के विस्फोट से भारी नुकसान होना ।।
( 28 ). 11 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को नेपाल में बस हादसा होना ।।
( 29 ). 11 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला जाना ।।
( 30 ). 11 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को नाइजीरिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कई आतंकवादियों का मारा जाना ।।
( 31 ). 11 अक्टूबर 2019 शुक्रवार को मेक्सिको में ट्रेन एवं बस की टक्कर से कई लोगों की मृत्यु होना ।। ( 32 ). 14 अक्टूबर 2019 सोमवार को मेक्सिको में पुलिस पर आतंकी हमले में कई अधिकारियों की मृत्यु होना ।।
( 33 ). 14 अक्टूबर 2019 सोमवार को इथोपिया में भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 34 ). 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार को चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 35 ). 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार को अमिताभ बच्चन का मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में एडमिट होना ।।
( 36 ). 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार को स्पेन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों के घायल होना ।।
( 37 ). 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 38 ). 19 अक्टूबर 2019 शनिवार को रूस में बांध टूटने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 39 ). 23 अक्टूबर 2019 बुधवार को अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग का लगना ।।
( 40 ). 26 अक्टूबर 2019 शनिवार को इराक में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 41 ). 26 अक्टूबर 2019 शनिवार को रूस में सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 42 ). 26 अक्टूबर 2019 शनिवार को जापान में बाढ़ से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 43 ). 29 अक्टूबर 2019 मंगलवार को फिलिपिंस में जोरदार भूकंप आना ।। ( 44 ). 03 नवंबर 2019 रविवार को नेपाल में बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 45 ). 03 नवंबर 2019 रविवार को फ्रांस में बस दुर्घटना होने से कई लोगों के घायल होना ।।
( 46 ). 09 नवंबर 2019 शनिवार को उड़ीसा के तट से चक्रवाती तूफान बुलबुल का टकराया जाना ।।
( 47 ). 09 नवंबर 2019 शनिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर हरी झंडी दिया जाना ।।
( 48 ). 11 नवंबर 2019 सोमवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के अस्पताल में एडमिट होना ।।
( 49 ). 11 नवंबर 2019 सोमवार को पेरू में बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 50 ). 14 नवंबर 2019 गुरुवार को इटली के वेनिस शहर में बाढ़ आना ।।
( 51 ). 19 नवम्बर 2019 मंगलवार को मैक्सिको में बसों की भिड़ंत में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 52 ). 19 नवम्बर 2019 मंगलवार को चीन में कोयला खदान में विस्फोट होने से कई लोगों की मृत्यु होना ।। ( 53 ). 19 नवम्बर 2019 मंगलवार को अफ्रीकी देश कांगो में आतंकवादी हमले में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 54 ). 23 नवम्बर 2019 शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी देश केन्या में बाढ़ एवं भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 55 ). 23 नवम्बर 2019 शनिवार को अफगानिस्तान में बम विस्फोट में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 56 ). 23 नवम्बर 2019 शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी देश कांगो में विमान दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 57 ). 30 नवम्बर 2019 शनिवार को भारत द्वारा अग्नि -3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया जाना ।।
( 58 ). 30 नवम्बर 2019 शनिवार को अमेरिका के एरिजोना में बाढ़ से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 59 ). 30 नवम्बर 2019 शनिवार को अमेरिका में विमान दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 60 ). 03 दिसम्बर 2019 मंगलवार को फिलीपींस में तूफान से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 61 ). 03 दिसम्बर 2019 मंगलवार को सूडान की फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 62 ). 09 दिसम्बर 2019 सोमवार को अफगानिस्तान में सेना के अभियान के दौरान कई आतंकवादियों की मृत्यु होना ।।
( 63 ). 09 दिसम्बर 2019 सोमवार को चिली में सैन्य विमान के दुर्घटना होने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 64 ). 09 दिसम्बर 2019 सोमवार को अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में कई जवानों की मृत्यु होना ।।
( 65 ). 11 दिसम्बर 2019 बुधवार को कनाडा में विमान दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 66 ). 11 दिसम्बर 2019 बुधवार को बांग्लादेश में फैक्ट्री में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 67 ). 14 दिसम्बर 2019 शनिवार को फ्रांस में तूफान एवं बाढ़ आने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 68 ). 14 दिसम्बर 2019 शनिवार को अफ्रीकी देश कांगो में आतंकवादी हमले में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 69 ). 14 दिसम्बर 2019 शनिवार को अफ्रीकी देश कांगो में खान धंसने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 70 ). 15 दिसम्बर 2019 रविवार को नेपाल में बस दुर्घटना होने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 71 ). 22 दिसम्बर 2019 रविवार को अमेरिका के वर्जीनिया में बस , ट्रैक्टर , ट्रेलर भिड़ंत में कई लोगों के घायल होना एवं मृत्यु होना ।।
( 72 ). 22 दिसम्बर 2019 रविवार को फ्रांस , स्पेन और पुर्तगाल में आए तूफान से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 73 ). 26 दिसम्बर 2019 गुरुवार को अमेरिका के हवाई प्रान्त में हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 74 ). 26 दिसम्बर 2019 गुरुवार को कोलंबिया में बाढ़ से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 75 ). 29 दिसम्बर 2019 रविवार को चीन में कोयला खदान में बाढ़ आने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 76 ). 29 दिसम्बर 2019 रविवार को अफ्रीकी देश कांगो में आतंकवादियों के हमले में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 77 ). 29 दिसम्बर 2019 रविवार को इथोपिया में बसों की टक्कर में कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 78 ). 29 दिसम्बर 2019 रविवार को तंजानिया में बाढ़ से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
( 79 ). 29 दिसम्बर 2019 रविवार को भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार श्री अमिताभ बच्चन जी को दादा साहब फाल्के अवार्ड मिलना ।।
( 80 ). 30 दिसम्बर 2019 सोमवार को भारत के गुजरात राज्य के कांडला पोर्ट में केमिकल गोदाम में विस्फोट होने से कई लोगों की मृत्यु होना ।।
2018 - 2019 के मध्य में गलत भी हो चुकी 04 भविष्यवाणियां ---
( 01 ). 11 दिसंबर 2018 को ब्यावर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पारस पंच का हार जाना ।।
( 02 ). 22 जुलाई 2019 को भारत द्वारा किया गया चंद्रयान - 02 मिशन असफल होना ।।
( 03 ). 19 नवम्बर 2019 को राजस्थान निकाय चुनाव की भविष्यवाणीयां एवं ब्यावर निकाय चुनाव की भविष्यवाणी असफल होना ।।
( 04 ). 23 नवम्बर 2019 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं शिवसेना गठबंधन की सरकार नही बनना ।। हमारा पता --- एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा , 21 , अब्बानी गली , मालियान चौपड़ के पास , नया बास , ब्यावर , ( जिला - अजमेर ) , राजस्थान , ( Contract Number - 08769002100 )
( नोट --- विभिन्न न्यूज़ पेपरों में प्रकाशित हो चुकी सभी भविष्यवाणियों की हार्ड कॉपी के रिकॉर्ड केवल भारतीय कानून ही जाँच करने एवं देखने का अधिकार रखती है , सभी प्रसंगो एवं विवादों का न्याय क्षेत्र केवल ब्यावर शहर ही होगा , नियम एवं शर्तें लागू ) ।।
( अंतिम स्पेशल नोट --- नाहटा का मानना है कि हमारे द्वारा बताई गई भविष्यवाणीयां यदि 100% सभी की सभी सही हो जावेगी तो फिर महावीर , बुद्ध , राम , कृष्ण , हनुमान , शिव या अल्लाह को कोन पूछेंगा ? , नाहटा के अनुसार 100 भविष्यवाणियों में से 20% भविष्यवाणीयों के अनुमानित पूर्वानुमान हमेशा गलत होंगे ही , क्योंकि अस्तीत्व एवं प्रकृति हम सब का बैलेंस बना करके रखती है ।।
ओर यदि हमारे द्वारा कही गई 100 भविष्यवाणियों में से 80% भविष्यवाणियां सही हो रही है तो देश के इतिहास में एवं विश्व स्तर पर एक बड़ा रिकॉर्ड मानी जा सकती है ।। और 2019 में 80% नहीं बल्कि 95% भविष्यवाणियां सत्य साबित हुई है जो न केवल ब्यावर शहर के लिए अपितु पूरे भारत देश के लिए एवं पूरे ज्योतिष जगत के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है ।।