बच्चों ने फार्म हाऊस पर जाकर देखी उन्नत खेती 

 आगर-मालवा- शासकीय हाई स्कूल पालखेड़ी आगर का दल एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण व विज्ञान ईको क्लब अंर्तगत खोज- यात्रा हेतु प्रातः 8ः00 बजे विद्यालय प्रांगण से रवाना हुआ। दल को शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामप्रसाद दीक्षित द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दल में हाइस्कूल अंतर्गत विद्यालय की 50 छात्र/छात्राओं एवं मा.वि के 32 छात्र/छात्राएं व विद्यालय के स्टाफ रवाना हुए। दल में बड़ौद विकासखंड के ग्राम बिनायगा बड़ौद के जैविक खेती प्लांट के उन्नत व राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत कृषक राधेश्याम परिहार के द्वारा जैविक खेती परियोजना में अनेक फसलो व जड़ी बूटियों, फल, आदि रवि व खरीफ की समस्त फसलो के बारे सभी छात्र/छात्राओ को बहुत अच्छे से मार्गदर्शन दिया गया। छात्र-छात्राओं के दल को ग्राम आम्बा बड़ौद से करीबन 5 किलोमीटर दूर बने सोलर प्लांट का भ्रमण करवाया गया। सोलर प्लांट के बारे में इंजीनियर जितेंद्र द्वारा पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि करीबन एक मॉड्यूल में 193 प्लेट व पूरे  सोलर प्लांट में 127000 सोलर प्लेट लगी हुई है। जिसमे कई गुना बिजली उत्पादन होता है । संपूर्ण जानकारी प्रदान के साथ ही सोलर ऊर्जा के संबंध में विस्तृत से जानकारी प्रदान कर समझाया गया एवं छात्राओं के प्रश्नों  जिज्ञासा को समझा कर प्रश्न के उत्तर दिए गए।इसके उपरान्त शेक्षणिक भ्रमण दल को शक्ति पीठ मंदिर माता हरसिद्धि  बीजानगरी के दर्शन करवाए गए। दल गणेश बरडा पिकनिक स्पॉट पर जाकर चिंतामन गणेश मंदिर के दर्शन उपरांत गो शाला में गोबर गैस प्लांट का  अवलोकन करवाया गया। तत्पश्चात भ्रमण दल शासकीय पोलोटेक्निक कॉलेज आगर  के बारे में बताया गया। दल के साथ स्टाफ शिक्षक  मंगलेश सोनी, पारस कुमार मंडलोई, संदीप परिहार, श्रीमती मंजूलता शर्मा एवं प्रभारी प्राचार्य श्रीमती लाड़कुवर मडोत उपस्थित रहे। 


 


 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम