भाजपा नेताओं ने पत्रक बाटकर मांगा सीएए पर जनता का समर्थन
आगर मालवा-नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)पर लोगों का समर्थन जुटाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव सहित ग्रामीण मंडल के वरिष्ठ नेता कालूसिंह झलारा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा संजय फुलेरा पीपलोन, ओम प्रकाश यादव,युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राहुल जैन,युवा मोर्चा जिला महामंत्री नारायण सिंह कुंडला,महिपाल सिंह तनोडिया, छोटेलाल जमुनिया,गोपाल टेलर आवर सहित कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को झलारा,तनोडिया, भादवा,पूराफार्म,जमुनिया,आवर, पीपलोन,थड़ौदा,कुंडला खेड़ा, सेमली एवं ग्रामीण क्षैत्रो में सघन जनसम्पर्क किया ओर CAA के समर्थन मे 10 तारीख को आगर में होने वाले विशाल कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।